जिया खान आत्महत्या मामला: मुंबई की सीबीआई अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को किया बरी
- Hindi
- April 28, 2023
- No Comment
- 1114
मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को जिया खान आत्महत्या मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है।
मॉडल एक्टर जिया खान ने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में जिया खान की माँ राबिया ने सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने इसी आधार पर अभिनेता सूरज पंचोली को आईपीसी की धारा 306 के तहत आरोपी बना गिरफ्तार किया था।
खान की माँ राबिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर कर एसआईटी या सीबीआई से मामले मे जांच कराए जाने की मांग की थी। 2014 मे हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने का आदेश पारित किया था।
इस मामले मे सीबीआई ने जांच के बाद 2015 मे चार्जशीट दाखिल की थी जिसमे अभिनेता सूरज पंचोली को आईपीसी की धारा 306 के तहत आरोपी बनाया था।
मार्च 2019 मे सीबीआई की एक विशेष अदालत मे ट्रायल शुरू हुआ था।
इस साल जनवरी मे अभिनेता सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने विशेष अदालत से मामले मे गवाहों को समन जारी कर शीध्र ट्रायल को पूरा किये जाने की मांग की थी। पाटिल का तर्क था कि मामला 2014 से लंबित है जिस के कारण सूरज को काफी कष्ट का सामना करना पद रहा है।
20 अप्रैल को विशेष अदालत ने मामले मे सुनवाई पूरी कर आदेश को सुरक्षित रखा था।
आज सीबीआई की विशेष अदालत ने सुबूतों के अभाव मे सूरज को बरी करने का आदेश पारित किया है।